Good World

Good World

Saturday, December 3, 2011

संगठन की महान शक्ति

कहते हैं कि निर्जीव चीजें एक और एक दो होती हैं किन्तु जीवित मनुष्य यदि सच्चेपन से एक दूसरे को प्रेम करें और एकता की सुदृढ़ भावना में संबद्ध हों तो वे एक और एक मिलकर ग्यारह बन जाते हैं । उनकी शक्ति का परिणाम अनेक गुना अधिक बन जाता है । हमें इस प्रक्रिया को अपनाना ही होगा इसके बिना और कोई मार्ग नहीं । सज्जनों का संगठन हुए बिना दुर्जनता का पलायन और किसी उपाय से नहीं हो सकता ।
-पं. श्रीराम शर्मा आचार्य

No comments:

Post a Comment