उदार-प्रकृति
के लोग कई बार चालाक लोगों द्वारा ठगे जाते हैं और उससे उन्हें घाटा ही
रहता है, पर उनकी सज्जनता से प्रभावित होकर दूसरे लोग जितनी उनकी सहायता
करते हैं उस लाभ के बदले में ठगे जाने का घाटा कम ही रहता है । सब मिलाकर
वे लाभ में ही रहते हैं ।
इसी
प्रकार स्वार्थी लोग किसी के काम नहीं आने से अपना कुछ हर्ज या हानि होने
का अवसर नहीं आने देते, पर उनकी कोई सहायता नहीं करता तो वे उस लाभ से
वंचित भी रहते हैं । ऐसी दशा में वह अनुदार चालाक व्यक्ति, उस उदार और भोले
व्यक्ति की अपेक्षा घाटे में ही रहता है ।
दुहरे
बाँट रखने वाले बेईमान दुकानदारों को कभी फलते-फूलते नहीं देखा गया ।
स्वयं खुदगर्जी और अशिष्टता बरतने वाले लोग जब दूसरों से सज्ज्नता और
सहायता की आशा करते हैं तो ठीक दुहरे बाँट वाले बेईमान दुकानदार का अनुकरण
करते हैं । ऐसा व्यवहार कभी किसी के लिए उन्नति और प्रसन्नता का कारण नहीं
बन सकता ।
-पं. श्रीराम शर्मा आचार्य
No comments:
Post a Comment