Good World

Good World

Tuesday, October 23, 2012

ज्ञान संचय

अनेक विचारों और जानकारियों का मस्तिष्क में भरना, बुद्धि बढ़ाने का एक आवश्यक उपाय है । छोटे बालक को यदि गंदी, बासी या छूत के रोग वाली मिठाई दे दी जाय, तो वह खा लेगा, चाहे उससे पीछे हानि ही क्यों न उठानी पड़े, किंतु बड़ा आदमी जिसे भोजन की विशुद्धता के संबंध में ज्ञान है, हानिकारक मिठाई को न खावेगा । गँवारों को उनके हित की बात बताई जाय तो भी उन्हें उल्टी लगती है । कारण यह है कि जिसे जानकारी नहीं है, वह उस संबंध में हित-अहित को न समझ सकेगा, फिर ठीक निर्णय तो कर ही क्या सकता है ? इसलिये जीवन की महत्त्वपूर्ण समस्याओं और आवश्यकताओं के संबंध में हमें अधिक से अधिक ज्ञान का संचय करना चाहिए । उत्तम पुस्तक पढ़ना, योग्य व्यक्तियों से पूछना और ज्ञानपूर्ण वातावरण में रहना अधिक जानकारी प्राप्त करने का मार्ग है । इन्हें अपनाने से बहुत लाभ हो सकता है ।

No comments:

Post a Comment